BREAKING NEWS
latest

ग्राम कंजरोटा भागवत कथा समापन पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन,समाज सेवको एवं पत्रकारों का किया सम्मान

   




   

  राजगढ़(धार)। समीप ग्राम कंजरोटा में सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह का समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर कल बुधवार रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। साथ ही आज गुरुवार को कथा समापन अवसर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गांव सहित आसपास के सैकड़ो भक्तों में भोजन प्रसादी ग्रहण की। वही भागवत कथा आयोजन के सहयोगियों का एवं विभिन्न समाज के समाज सेवकों का सम्मान किया गया।  आज सुबह 11 बजे बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। भंडारे से पहले आयोजन समिति द्वारा कन्या पूजन एवं कन्या भोज करवाया गया। जिसके बाद भंडारा प्रारम्भ हुआ।
  
    इस दौरान भागवत कथा आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले एवं विभिन्न समाज सेवकों तथा पत्रकारो का आयोजक समिति के लक्षण डामेचा परिवार द्वारा सम्मान किया गया। सभी का सम्मान भागवत कथा वाचक पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज के हाथों किया गया। इस दौरान आयोजक समिति के लक्ष्मण डामेचा ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु सभी ग्रामवासियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सोनी एवं प्रदीप राठौड़ ने किया।
« PREV
NEXT »