मुम्बई-
घाटकोपर पूर्व स्थित एज्युकेयर लर्निंग सॉल्यूशन में 10 वी के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा
योद्धा पर विशेष सत्र सम्पन्न किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में प्रो . डॉ. दिनेश
गुप्ता - आनंदश्री आमंत्रित थे। ज्ञात हो कि इन दिनों परीक्षा की तैयारी जम शुरू
हो चुकी है। बहुत से विद्यार्थी जाने अनजाने में तनाव और प्रतिस्पर्धियों का शिकार
हो रहे है।
मानसिक
स्ट्रेस को मिटाना तथा वास्तविक रुप से परीक्षा की तैयारी करने हेतु घाटकोपर के
एज्युकेयर लर्निंग सॉल्यूशन ने इस सेमिनार का आयोजन किया। जिसमे मुख्यतः लिखावट, नई पढ़ाई की तकनीक, मानसिक संतुलन और क्रिएटिविटी पर
गुप्ता जी द्वारा व्याख्यान किया गया। विद्यार्थियों तथा संचालक ध्रुव सर ( प्रदीप
यादव ) ने आभार मानकर समारोह को पूर्ण किया।