सरदारपुर-क्षेत्र की प्रसिध्द माही पंचक्रोशी पदयात्रा की बैठक महंत मंगलदास के सानिध्य मे
रविवार को माही तट स्थित बलदेव हनुमान मंदिर पर रखी गई। सर्वप्रथम पिछले वर्ष का
आय-व्यय पेश किया गया। इसके पश्चात नवीन समिति के अध्यक्ष पद हेतु मधुसुदन गर्ग
द्वारा वर्तमान अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव का प्रस्ताव रखा गया जिसका सर्वानुमति से
उपस्थित मही भक्तो द्वारा समर्थन किया गया। बैठक मे मौजूद सदस्यो द्वारा महंत
मंगलदास एवं अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया। अध्यक्ष
मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि माही पंचक्रोशी पदयात्रा का यह 23वॉ वर्ष है। जिसमे
दिनांक 04 फरवरी को शाम 04 बजे माताजी मंदिर
सरदारपुरा से माही तट तक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, वही दिनांक 05 फरवरी को पॉच दिवसीय
पंचक्रोशी पदयात्रा सुबह 09 बजे
बलदेव हनुमान मंदिर सरदारपुर से प्रारंभ होकर दिनांक 09 फरवरी को माही तट पर
समापन होगा। साथ ही पुनः अध्यक्ष बनने पर मनीष श्रीवास्तव को क्षेत्रीय विधायक
प्रताप ग्रेवाल सहित जनप्रतिनिधीयो, समाजसेवियो, समिति के पदाधिकारियो द्वारा बधाई दी गईं।
आयोजित
बैठक मे अंतरसिंह पुजारी, ब्रजेश
ग्रेवाल, सुनील गर्ग, राकेश शर्मा, तोलाराम गामड, विष्णु चौधरी, केकडिया डामोर, भादरसिंह सिसौदिया, मोहनसिंह ठाकुर, शंकरलाल मारू, मयंक, गर्ग, अमरसिंह सोनेर, अर्पित ग्रेवाल, शरद गोयल, जीवनसिंह सिसौदिया, अमित शर्मा, परवेज लोदी, रूणिज ग्रेवाल, राकेश पडियार, धीरज पाटीदार, गोलु सोनगरा, कृष्णा यादव, राहुल चौधरी, काना चौधरी, अनिल सौलंकी, हर्षित सौलंकी आदि
उपस्थित थे। यह जानकारी घीसा बाबा द्वारा दी गई।