BREAKING NEWS
latest

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में दिव्यांग निःशुल्क साधन सहायता विशाल शिविर का समापन....



 राजगढ़ (धार)।  दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर, तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ एवं अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर दिव्यांगों को निःशुल्क साधन सहायता का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया ।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद और श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के संयुक्त तत्वाधान में श्री मोहनखेड़ा जैन महातीर्थ के प्रांगण में धार जिले के अस्थि एवं श्रवण विषयक दिव्यांगों को निःशुल्क साधन सहायता वितरण का चतुर्दिवसीय विशाल शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में 1100 से अधिक दिव्यांगों को जयपुर फुट तकनीक के कृत्रिम पाँव, कैलिपर्स, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यन्त्र, बेटरी चलित ट्राईसिकल जैसी विविध सामग्री निःशुल्क प्रदान की गयी ।
शिविर हेतु आर्थिक सहयोग एस. बी. आई. म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा दिया गया । सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, धार द्वारा पूर्व में आयोजित चिन्हांकन शिविरों में चयनित दिव्यांगों को इस शिविर में लाभ मिला । नरेश निःशुल्क मेडिकल उपकरण सेवा केन्द्र धार का कार्य सहयोग रहा इसमें समिति प्रमुख प्रमोद गांधी, अमृत जैन, विरेन्द्र जैन, संजय जैन, सिद्धार्थ जैन, श्रीमती हर्षा रुणवाल, श्रीमती उषा गांधी आदि ने चार दिवस के इस केम्प में पुरी मजबूती के साथ अपनी सेवाऐं प्रदान की । इस सहायता शिविर के आयोजन से धार जिले की लगभग सभी पंचायतों के हितग्राही लाभांवित हुये है । जिसमें विशेष रुप से 62 बैटरी चलित ट्राईसिकल, 125 व्हीलचेयर, 300 ट्राईसिकल, ब्लाईड स्टीक, केलेपर्स, कान मशीन, कृतिम हाथ एवं पैरों का वितरण संस्था द्वारा करवाया गया ।
स्वागत उद्बोधन तीर्थ की और से समाजसेवी पंकज जैन धार ने दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपालसिंह गुर्जर सामाजिक न्याय विभाग विशेष अतिथि श्री नवनीत मुणोत एस.बी.आई. म्युच्युअल फंड, श्री नटुभाई एम. पटेल मेनेजिंग डायरेक्टर मेघमणि गु्रप, श्री करसन भाई जी. पटेल चेयरमेन आर.के. सिन्थेसिस लि. थे । कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री विजयराय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री संतोष वर्मा, सामाजिक न्याय विभाग की और से दिलीप पोटे एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही । श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद के प्रमुख श्री ललित एम. जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । श्री मोटु पटवा ने महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद ने समिति की विस्तृत जानकारी दी । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) तीर्थ के मेनेजिंग श्री सुजानमल सेठ ने आगंतुक अतिथियों शिविरार्थियों एवं आयोजकों का आभार माना । सहायता शिविर का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आयोजन करवाने की महत्वपूर्ण भूमिका तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन एवं मानवसेवा प्रबंधक श्री मुकेश श्रीवास्तव की रही । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा व्यास ने किया ।

« PREV
NEXT »