BREAKING NEWS
latest

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरु सप्तमी महामहोत्सव हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न,महामहोत्सव 29 दिसम्बर से प्रारम्भ....




  राजगढ़ (धार) । दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में राजगढ़ सकल जैन श्रीसंघ, विभिन्न संगठनों एवं महिला मण्डलों व युवा कार्यकर्ताओं की बैठक श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर सम्पन्न हुई । इस बैठक में आचार्यश्री ने समस्त कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये ।





आचार्यश्री ने बताया कि 29 दिसम्बर रविवार को प.पू. पीताम्बर विजेता आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय यतीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पुण्यतिथि मनायी जावेगी । श्रीमती लीलाबाई लालचंदजी खजांची गोठी परिवार राजगढ़ द्वारा स्वामीवात्सल्य होगा । इसी दिन शाम को महिला चैविसी का आयोजन होगा । 30 दिसम्बर प.पू. उपाध्याय श्री मोहनविजयजी म.सा. की पुण्यतिथि मनायी जावेगी । इस दिन शाम को राजगढ़ नगर की समस्त महिला मण्डल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी । 31 दिसम्बर से गुरु सप्तमी महामहोत्सव के भव्य आयोजन प्रारम्भ होगें । इस दिन अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें देश के ख्यातनाम कवि विनीत चैहान अलवर वीररस, डाॅ. प्रवीण शुक्ल नईदिल्ली हास्य व्यंग्य, सुदीप भोला जबलपुर हास्य गीत, सुश्री मुमताज नसीम अलीगढ़ गीत गजल, जानी बैरागी राजोद हास्य व्यंग्य, अर्जुन अलहड़ कोटा हास्य काव्य पाठ करेगें । मंच संचालन कवि शंशिकांत यादव देवास करेगें ।
तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने आग्रह करते हुये कहा है कि इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर जिनशासन एवं गुरुगच्छ की शोभा में अभिवृद्धि करें ।

« PREV
NEXT »