राजगढ़(धार)। श्री अम्बिका माताजी आदेश्वरजी सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मेले का आयोजन कल 25 से 15 जनवरी तक किया जाना है। कल 25 दिसबंर को दोपहर 3.00 बजे माताजी मंदिर प्रागण से मेला मैदान में मेले के शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल व विशेष अतिथि के रूप में परम् पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचन्द्र जी शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष न.प. राजगढ़ अशोक जी भण्डारी , रऊफ खान हाजी, खेमचन्द्र चौधरी, बाबुलाल तुफान, धारासिंह राजपूत, मोतीसिंह बारोड़, मांगीलाल राठौड़, बालचंद्र वर्मा, सुजानमल जैन आदि रहेंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद सुरेन्द्रसिंह पंवार ,नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,नगर परिषद अध्यक्ष भवरसिंह बारोड़ ओर समस्त पार्षद शामिल होंगे।