राजगढ़(धार)। श्री अम्बिका माताजी आदेश्वर सांस्कृतिक एवम मनोरंजन मेले का शुभारंभ 25 दिसबंर बुधवार से हो गया है । अति प्राचीन माताजी मंदिर पर पूजन अर्चन किया उसके बाद श्रीफल बदारकर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया उसके बेंड बाजो पर देशभक्ति के गीतों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुँचे। जगह जगह पर लोगो ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।
इस अवसर विशेष अतिथि पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक भंडारी,रऊफ खान हाजी,खेमचंद चौधरी,बालचंद्र वर्मा थे। इसके साथ नप अध्यक्ष भवरसिंह बारोड़,नप उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,पार्षद देवीलाल भिडोदिया,पार्षद भारत सिगार,पार्षद धीरज बोराणा,व सीएमओ सुरेंद्र सिंह पँवार उपस्थित थे।
मेले के शुभारंभ पर सीएमओ सुरेंद्र पँवार,पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक भंडारी,उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,बालचंद्र वर्मा ने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में बताया गया कि 34 वा यह मेला है । संचालन सीके व्यास ने किया ओर आभार मांगीलाल डामर ने माना।
No comments
Post a comment