राजगढ़(धार) आज शनिवार 21 दिसंबर को स्थानीय ग्लोबल इन्टरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्रों के वे अभिभावक जो कृषि का कार्य कर रहें है उन्हे विद्यालय में आमंत्रित किया गया एवं समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया। छात्राओं ने अपने भाषण के द्वारा कृषि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसान का क्या महत्व है इसे बताया गया। छात्राओं द्वारा किसान शक्ति पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कुछ छात्रों ने किसान की वेशभुषा धारण कर अतिथियों को आकर्षित किया।
प्राचार्य श्री हेदरी ने अपने उद्बोधन में किसान एवं कृषि के महत्व पर आकर्षक भाषण दिया। अंत में स्कूल प्रशासक श्री वैद्य द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मीना भायल ने किया।