BREAKING NEWS
latest


 


मन्नु पहलवान की स्मृति मे निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का हुआ आयोजन



 SARDARPUR(DHAR): राजगढ नगर के मोहनलाल शर्मा (मन्नु पहलवान) की स्मृति मे शर्मा परिवार द्वारा सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशाल निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल, मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष अम्बर गर्ग, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, राधेश्याम जाट आदि उपस्थित थे। शिविर मे नेत्र चिकित्सक डॉ. सतीश पाराशर द्वारा 471 महिला एवं पुरूष का नेत्र परिक्षण किया गया जिसमे से 85 को निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण के लिए चोइथराम नेत्रालय इन्दौर भेजा गया। शर्मा परिवार के सतीष शर्मा ने बताया कि लेंस प्रत्यारोपण के लिए इन्दौर लाने एवं ले जाने की समस्त व्यवस्था निःशुल्क की गई है साथ ही लेंस प्रत्यारोपण के पश्चात निःशुल्क कम्बल वितरण किया जाएगा। इस दौरान सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा, मेडिकल आफिसर डॉ. एमएल जैन, डॉ. नौशाद अली नकवी आदि का सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया।
« PREV
NEXT »