राजगढ़(धार)। इनरव्हील क्लब वुमन पावर राजगढ़ (inner wheel club woman power rajgarh) के फाउंडेशन डे (Foundation day) पर शासकीय बालक बालिका विद्यालय में सभी बच्चों को शूज और शॉक्स का वितरण किया गया।
स्नेह लता सिंहल की ओर से दिए गए, क्लब की कीर्ति सिंगल,दीपाली पांडे,अलका जैन,प्रिया जैन,खुशी जैन प्रीति जैन,विजया बाफना,मनीषा डूंगरवाल,शांता मेहता,हबीबा हुसैन श्वेता भंडारी,निधि जैन आदि मौजूद रहे। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष एकता पोसित्रा ने दी।
No comments
Post a comment