BREAKING NEWS
latest


 


RAJGARH(DHAR): श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज राजगढ़ द्वारा अन्नकूट का आयोजन हुआ,भव्य शोभायात्रा निकाली गई




  राजगढ़(धार)। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज राजगढ़ द्वारा 4 नंवबर सोमवार को अन्नकूट का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ नगर में श्री गुरु टेकचंद जी महाराज की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जिसमे राजगढ़ एवम आसपास के ग्रामीण के क्षेत्रों से समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए वहीं गुरुदेव के सु मधुर भजनों पर महिलाओं द्वारा गरबा एवं नृत्य किया गया। सोलंकी परिवार द्वारा गुरुदेव की पालकी एवं समाज जनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा चारभुजा जी मंदिर पहुंची जहां गुरु भक्त कमल जी परमार कुक्षी वालों द्वारा महा आरती का लाभ किया गया। इस वर्ष अन्नकूट महोत्सव के लाभार्थी परिवार हरिओम जी पवार मोर गांव वाले रहे। महा आरती  पश्चात सभी समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की । सभी अतिथियों का स्वागत राजेश पंवार ओर आभार जितेंद्र पंवार ने माना।


« PREV
NEXT »