राजगढ़(धार) । सकल पंच राठौड़ समाज राजगढ़
द्वारा तीन दिवसीय अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पहले दिन
तुलसी विवाह जी की हल्दी एवं मेहंदी का कार्यक्रम किया । दूसरे दिन तुलसी विवाह का
आयोजन किया । आयोजन पश्चात फरियाली खिचड़ी का वितरण हुआ । तीसरे दिन सकल पंच राठौड़
समाज द्वारा शनिवार को चल समारोह निकाला गया । चल समारोह में राठौड़ समाज के महिला
व पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर शामिल हुए । वही चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग तीन
बत्ती चौराहा, मैन चौपाटी, बस स्टैंड, श्री राम मंदिर, चबूतरा चौक, लाल दरवाजा से पुनः श्री चारभुजा
मंदिर पर समाप्त हुआ । चल समारोह स्थित बग्गी में श्री तुलसी
व कान्हा जी भी विराजमान थे ।
प्रतिभाओ का
किया सम्मान :- सकल पंच राठौड़
समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव पर 60 प्रतिशत से अधिक 80 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभाओ का सम्मान
सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा किया ।
संतोष राठौड़ -
पुत्री करीना राठौड़ 10
वी में 91.4 प्रतिशत, संतोष राठौड़ - पुत्र - यश राठौड़ 12 वी 81.8 प्रतिशत, अमन राठौड़ - पुत्री यशुमति राठौड़ 8 वी 60 प्रतिशत, राजेश राठौड़ - पुत्री भूमि राठौड़ 8 वी 60 प्रतिशत, राजेश राठौड़ - पुत्री श्रष्टि राठौड़ 10 वी 75 प्रतिशत, संतोष राठौड़ - पुत्र हर्ष राठौड़ 12 वी 75 प्रतिशत, रमेश राठौड़ - पुत्र रितेश राठौड़ 8 वी 70 प्रतिशत, संतोष राठौड़ (रिंगनोद वाले) - पुत्री राशि 8 वी 94 प्रतिशत, लक्ष्मीनारायण राठौड़ - पुत्री पलक राठौड़ 7 वी 91 प्रतिशत, ओमप्रकाश राठौड़ - पुत्री श्रुति राठौड़ 10 वी 89.8 प्रतिशत, विनोद राठौड़ - पुत्री अकक्षिता राठौड़ 9 वी 77 प्रतिशत,
दिनेश राठौड़ -
पुत्री खुशी राठौड़ 10
वी 63.4 प्रतिशत, दिनेश राठौड़ (होटल वाले) - पुत्री सीमा राठौड़
12
वी 67 प्रतिशत, राधेश्याम राठौड़ (अध्यक्ष) - आयुष राठौड़ 12 वी 80 प्रतिशत तक सभी का सम्मान किया गया । साथ ही
उन माता - पिता का भी सम्मान किया गया जिनके घर गतवर्ष या इस वर्ष कन्या का जन्म
हुआ है ।
सकल पंच राठौड़
समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव में आस - पास सभी ग्रामीण क्षेत्र से पधारे सभी समाज
जनो का समाज अध्यक्ष राधेश्याम राठौड़ ने आभार व्यक्त किया ।