राजगढ़(धार)। इनरव्हील क्लब वूमेंस पावर राजगढ़ द्वारा गोद लिए स्कूल के बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष में ठंड से बचने के लिए और नियमित स्कूल आने के लिए 100 से अधिक बच्चों को स्वेटर बांटे गए जिस पर इनरव्हील का लोगो (logo) भी लगाया गया ।
यह स्वेटर क्लब की कीर्ति सिंगल की सिस्टर लता अग्रवाल जो कि अमेरिका रहती है उनके द्वारा यह प्रोजेक्ट किया गया साथ ही क्लब की टीना जैन और रुचिका जैन की ओर से चॉकलेट और बिस्किट भी बांटे गए।
इसी के साथ बाल दिवस के उपलक्ष में स्कूल में बाल मेला भी लगाया गया जिसमें बच्चों ने स्टाल लगाए साथ ही स्कूल के 1 बच्चे का जन्मदिन भी मनाया गया। साथ ही क्लब आइसो दीपाली पांडे, सपना सराफ प्रीति जैन , शेफाली, नीतू पांडे श्वेता भंडारी साथी ही स्कूल के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह जी बारिया आदि मौजूद रहे। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष एकता पोसित्रा ने दी।