राजगढ़(धार)। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उत्थान के लिए गुरुवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण मंे विधायक प्रताप ग्रेवाल, जन प्रतिनिधि व नगर के नागरिक एकत्रित होकर जन भागीदारी राषि के लिए नगर भ्रमण कर जनता से लगभग 8 लाख की राषि एकत्रित की गई। इस राषि सहयोग की राषि से स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजांे को बेहतर ईलाज की सुविधाएंे उपलब्ध करवाई जायेगी। जिन दानदाताआंे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जन भागीदारी के रुप मंे सहयोग प्रदान किया हैं। उन समस्त दान दाताओं का दोपहर 2 बजे कृषि उपज मण्डी प्रांगण में जिला कलेक्टर के द्वारा सम्मान किया जाएगा। राषि एकत्रीत करने का यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा।
गुरुवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल, एडव्होकेट
रमेषचंद्र शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़,
ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, उपाध्यक्ष
अजय जायसवाल, पार्षद महेष जायसवाल, धीरज बोराना, भारत सिंगार, देवीलाल
भिड़ोदिया, अमजद खान, प्रकाष
पावेचा, मुकेष माहेष्वरी, मनीष
चाॅइस, ओम राठौर, नारायण
राठौर, दिनेष चत्तर, गोलू
शर्मा, आषीष सोलंकी, दीपक
जैन, प्रितेष राठौड़, शंकर
मामा, संजय ठाकुर, राधेष्याम
राठौड, शोएब खान, खलिल
खान, कुतुबदिन बोहरा, महेष
तातेड़, मेहमुद बाबा, राजेष
यादव आदि राषि एकत्रित करने के लिए शामिल हुए।