आज दिनांक 14 नवम्बर को नगरीय क्षेत्र राजगढ़ जिला धार की मुख्य सड़क पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 59 के चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण कर नगर की मुख्य सड़क को आदर्श सड़क के रूप में विकसित किये जाने हेतु कंसल्टेंसी फर्म क्रीट इंडिया, इंदौर द्वारा सड़क का प्राथमिक रूप से निरिक्षण किया गया इसके बाद उक्त फर्म द्वारा गहन सर्वे किया जाकर उक्त कार्य की डी.पी.आर. तैयार की जावेगी |
विधायक प्रताप ग्रेवाल विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर एवं अध्यक्ष नगर परिषद् राजगढ़ भंवरसिंह बारोड़ द्वारा कंसल्टेंसी फर्म से समक्ष में चर्चा की गई जिसमे सड़क निर्माण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए एवं अतिशीघ्र डी.पी.आर. तैयार कर स्वीकृत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया |
वर्तमान में क्षतिग्रस्त सड़क के भाग के दुरुस्तीकरण हेतु नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है जिसका कार्य लगभग पंद्रह दिवस में प्रारंभ कर दिया जावेगा जिससे आदर्श सड़क निर्माण की कार्य योजना स्वीकृति तक नगर वासियों को वर्तमान क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल पायेगा |
No comments
Post a comment