BREAKING NEWS
latest


 


लक्ष्य सेन्ट्रल स्कूल में बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बैंक कर्मियों ने विद्यार्थियों करवाया बैंक की कार्यप्रणाली से अवगत



राजगढ़। नगर की लक्ष्य सेन्ट्रल हायर सेकंडरी स्कूल में बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के प्रसिद्ध दंत चिकित्स डाॅ. अनमोल भायल, नेत्र विशेषज्ञ ममता पाराशर एवं जनरल फिजिशियन डाॅ. पुखराज सिर्वी द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।


इस दौरान बंधन बैंक शाख प्रबंधक उदयसिंह, सीआरएम महेन्द्रसिंह सोलंकी एवं केशियर आदित्य सिंह भी उपस्थित रहें। बैंक कर्मियों द्वारा विद्यार्थियों को बैंक की कार्य प्रणाली से अवगत करवाते हुए ऑनलाइन बैंकिंग, कैशलेश ट्रांजेक्शन व लेन-देन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारियां दी। साथ ही बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई वितरित की गई। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रार्थना-सभा आयोजित की गई एवं प्राचार्य द्वारा समस्त स्टाॅफ को कर्तव्यनिष्ठ की शपथ दिलवाई। इस दौरान स्कूल संचालक भी उपस्थित रहें।
« PREV
NEXT »