BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

इनरव्हील क्लब वुमन पावर राजगढ़ द्वारा एक्युप्रेशर,सुजोक एवं वाईब्रेशन थैरेपी शिविर 1 से 6 दिसम्बर तक....


 

राजगढ़(धार)। एक्युप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित है। एक्युप्रेशर पॉईट हाथों और पैरों के तल भागों में रहती है। जिस समय अपने शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द होता है, उसी समय उस जगह के | पॉईंट दर्द होते है। एक्युप्रेशर चिकित्सा से इस प्रकार के दर्द को कम किया जा सकता है। इस | शिविर में सेवार्थ संस्था इंडियन एकेडमी ऑफ एक्युप्रेशर साइनस और एक्युप्रेशर ट्रेनिंग ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च सेन्टर, जोधपुर (राजस्थान) के एक्युप्रेशर थैरेपिस्ट एवं सहयोगी मरिजों को अपनी सेवाओं से लाभान्वित करेंगे। पंजीयन शुल्क 50/-रू. (सिर्फ एक बार छः दिन का) यह शिविर 1 से 6 दिसम्बर तक प्रातः 8 से 12 बजे तक एवं सायं 4 से 8 बजे तक नवरत्न आराधना भवन, राजगढ़ एक्युप्रेशर चिकित्सा द्वारा बहुत सी बीमारियों का उपचार किया जायेगा। जिसमें छोटे बच्चों, बुजुर्ग, युवक एवं महिलाएं चिकित्सा का लाभ ले सकते है। हर मरीज का करीब 15 मिनट उपचार किया जायेगा। 

विशेषताएँ -मोटापाजोडों का दर्द कमर दर्द बेड बेडिंग.बी.पी. कन्धों का दर्द अर्थराईटीस की तकलिफ. अस्थमा .अतिसार घुटनों की तकलिफ गैस स्लीप डिस्क एसीडीटिनाक स्त्री एवं पुरूष डायबिटीजकान गुप्त रोग  • सिरदर्दगला । 

 आयोजन कर्ता एकता पोसित्रा मो.6263906669,सचिव अलका भण्डारी मो.9425460248 और इनरव्हील क्लब वुमन पावर सदस्य  कीर्ति सिंघल मो. 9425347149, विजया बाफना मो. 9425334745 पर संपर्क कर अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 

 सेवार्थ थेरेपिस्ट डॉ.महेश गोस्वामी (MD in Accu) व सत्यनारायण चौधरी अपनी सेवाएं देगे

« PREV
NEXT »