BREAKING NEWS
latest



 

सरदारपुर जेल में गणतंत्र दिवस पर हुआ विशेष आयोजन




 

  सरदारपुर। 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरदारपुर जेल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के मालव भूषण मुनिराज श्री जीतचन्द्र विजयजी महाराज का प्रेरक प्रवचन हुआ। मुनिराज के सानिध्य में सभी कैदियों ने पूजा-अर्चना की।

  इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीएम सलोनी अग्रवाल, एसडीओपी विश्वदीप परिहार और सरदारपुर अस्पताल के डॉ. सचिन द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद निवासी दानदाता श्रीमान दर्शन पूजा पारस शाह की ओर से जेल के सभी 97 कैदियों को फल वितरित किए गए।

  कार्यक्रम का सफल संचालन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के वाणिज्य अध्ययन मंडल के चेयरमैन एवं श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ (धार) के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर.के. जैन द्वारा किया गया। अंत में सरदारपुर जेलर संजय परमार ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जेल स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
« PREV
NEXT »