नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्ष 2026 के पहले 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए इस 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने युवाओं के जोश, भारतीय स्टार्ट-अप्स की कामयाबी और 'विकसित भारत' के लिए गुणवत्ता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
नए मतदाताओं से खास अपील: 'उत्सव की तरह मनाएं वोटर बनना'
आज 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं से वोटर के तौर पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, *"मतदाता लोकतंत्र की आत्मा है। जब कोई युवा पहली बार मतदाता बने, तो पूरे मोहल्ले और गांव को एकजुट होकर उसका अभिनंदन करना चाहिए। इससे वोटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोकतंत्र मजबूत होगा।"
स्टार्ट-अप इंडिया के 10 साल: 'हम दुनिया में तीसरे स्थान पर'
प्रधानमंत्री ने साल 2016 में शुरू हुए 'स्टार्ट-अप इंडिया' अभियान की 10 साल की यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है। भारतीय युवा आज AI, स्पेस, न्यूक्लियर एनर्जी, सेमीकंडक्टर और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में दुनिया को राह दिखा रहे हैं।
क्वालिटी का मंत्र: "चलता है वाला युग अब बीत गया"
देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पीएम ने 'क्वालिटी' पर सबसे अधिक जोर दिया। उन्होंने कहा, "भारतीय प्रोडक्ट का मतलब ही 'टॉप क्वालिटी' होना चाहिए। चाहे वह कपड़ा हो, टेक्नोलॉजी हो या पैकेजिंग, हमें उत्कृष्टता को ही अपना बेंचमार्क बनाना होगा। हमारा संकल्प होना चाहिए- 'Zero Defect, Zero Effect'।"
जन-भागीदारी की प्रेरक कहानियां
संबोधन के दौरान पीएम ने समाज की सामूहिक शक्ति के कुछ उदाहरण भी साझा किए:
तमसा नदी का कायाकल्प: यूपी के आजमगढ़ में स्थानीय लोगों ने श्रमदान के जरिए विलुप्त हो रही तमसा नदी को साफ कर उसे नया जीवन दिया।
अनंतपुर का जल संरक्षण : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 'अनंत नीरू संरक्षणम प्रोजेक्ट' के तहत 10 जलाशयों को पुनर्जीवित किया गया और 7 हजार से अधिक पेड़ लगाए गए।
नशामुक्त गांव: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के शेखगुन्ड गांव में स्थानीय लोगों के प्रयास से दुकानों ने तंबाकू उत्पादों को बेचना बंद कर दिया है।
सांस्कृतिक उभार: 'भजन क्लबिंग' और वैश्विक पहचान
प्रधानमंत्री ने आज की युवा पीढ़ी (Gen-Z) द्वारा भक्ति को नए अंदाज में जीने की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहरों में 'भजन क्लबिंग' का चलन बढ़ रहा है, जहाँ युवा पूरे उत्साह और मर्यादा के साथ भजनों का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मलेशिया में भारतीय समुदाय द्वारा 'लाल पाड़ साड़ी' वॉक के जरिए बनाए गए रिकॉर्ड का भी जिक्र किया।
पर्यावरण और श्रीअन्न (मिलेट्स)
एक पेड़ माँ के नाम: इस अभियान के तहत देश में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं।
मिलेट्स (श्रीअन्न): पीएम ने बताया कि तमिलनाडु और राजस्थान के महिला किसान समूह मिलेट्स की प्रोसेसिंग कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इसे स्वास्थ्य के लिए 'सुपर-फूड' बताया।
आगामी कार्यक्रम: India AI Impact Summit
पीएम मोदी ने जानकारी दी कि अगले महीने भारत में 'India AI Impact Summit' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज एक्सपर्ट्स शामिल होंगे।
अंत में प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और 'विकसित भारत' के संकल्प को दोहराया।



