BREAKING NEWS
latest



 

नगर में प्रदाय जल का परीक्षण कराए - विधायक प्रताप ग्रेवाल,शालिनी मार्ग पर दुषित पेयजल सप्लाई के बाद मौके पर पहुॅचे विधायक ग्रेवाल







  सरदारपुर /धार। सरदारपुर नगर के शालिनी मार्ग पर दुषित पेयजल सप्लाई की खबर मिडीया मे प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद अमला तेजी से सक्रिय है। वही विधायक प्रताप ग्रेवाल को जब मिडीया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली तो शनिवार को सुबह वे शालिनी मार्ग पर पहुॅचे। 
    विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नगर परिषद के जवाबदारो को सख्त लहजे मे कह दिया की लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी, नगर परिषद की जवाबदारी है जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नगर परिषद सीएमओ को नगर में प्रदाय जल के परीक्षण करवाने के निर्देश दिए एवं मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ब्लाक समन्वयक अधिकारी बीएल परवार से पानी की टेस्टिग आदि के बारे मे जानकारी ली। जिस पर बीएल परवार ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को बताया की हर माह पानी की टेस्टीग होना चाहिए नगर परिषद के द्वारा 2 जनवरी को पानी का नमुना दिया गया है जिसकी जांच करवाई जा रही है। जांच रिर्पोट के बाद बता सकेगे की पानी मे क्लोरीन की मात्रा कितनी है तथा दुषित पानी मे कौन से बैक्टीरिया है।  

   निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्पित ग्रेवाल, सीएमओ यशवंत शुक्ला, उपयंत्री कविता जमरे, पीएचई विभाग के बाबूलाल परवार, पार्षद प्रतिनिधि परवेज लोदी, मुन्ना बंसल, सुनील गर्ग आदि उपस्थित थे।



« PREV
NEXT »