BREAKING NEWS
latest



 

धार : शीत लहर के कारण 7 जनवरी को कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक अवकाश,8 जनवरी से प्रातः 10 बजे के बाद लगेंगी कक्षाएं

Dhar cold wave, school holiday Dhar, MP school holiday news, cold wave alert MP, nursery to class 8 holiday, January 7 school holiday, Dhar weather news, MP education update



 


     धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी धार द्वारा तापमान में निरंतर गिरावट एवं शीत लहर के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए गए हैं।

      जारी आदेश के अनुसार धार जिलान्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदानप्राप्त, मान्यता प्राप्त, सी.बी.एस.ई. एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 07 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है।

        साथ ही जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदानप्राप्त, मान्यता प्राप्त, सी.बी.एस.ई. एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 08 जनवरी 2026 से कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं प्रातः 10.00 बजे से पूर्व संचालित नहीं की जाएंगी।

  उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
« PREV
NEXT »