BREAKING NEWS
latest



 

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सरदारपुर में आयोजित हुआ विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर

World AIDS Day Eye Camp, Free Eye Camp Sardarpur, World AIDS Day 2025, Free Medical Camp MP, AIDS Awareness India, Eye Checkup Camp, Health Camp Sardarpur, Medical Awareness Campaign, Free Vision Testing, Community Health Program, Public Health Camp India, Eye Specialist Camp, NGO Health Program, Rural Health Initiative, World AIDS Day Event India



 

   राजगढ़/सरदारपुर।  1 दिसंबर सोमवार को विश्व एड्स दिवस के साथ विशाल निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर डॉ सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार एवं डॉ शीला मुजाल्दा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर के मार्गदर्शन में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, जिला प्रशासन, धार जिला अंधत्व निवारण समिति एवं चोइथराम नेत्रालय, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर आयोजित किया गया। 

    धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने बताया कि लेंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ मेडिकल आफिसर डॉ अरुण मोहरानी एवं प्रेम कुमार वैद्य राष्ट्रीय संयोजक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत किया गया। शिविर में 123 मरीजों का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया गया एवं 54 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ अरुण मोहरानी द्वारा किया गया। सभी मोतियाबिंद मरीजों को निःशुल्क आपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हेतु चोइथराम नेत्रालय इंदौर भिजवाया गया। निःशुल्क नेत्र शिविर के साथ विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम किया गया।

        जिसमें पप्पू डोडवे एड्स काउंसलर, प्रदीप बारिया, सुरेश जर्मन, अजय बुंदेला एवं जितेन्द्र चौधरी का सहयोग रहा। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारी योगेन्द्र तिवारी तहसील अध्यक्ष, बुद्धेसिंह पांडर, शैतान सिंह चौहान, भारत सिंह खराड़ी, रामसिंह देवड़ा,  शुभम शर्मा एवं नरेंद्र कटारिया उपस्थित थे। नेत्र शिविर में हुल्लास पाटीदार बीसीएम एवं आशा कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।
« PREV
NEXT »