BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ में परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हितेशचंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब का भव्य मंगल प्रवेश 16 को




 

 राजगढ़। परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हितेशचंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब का 16 दिसंबर 2025 को राजगढ़ नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। एवं 17 दिसंबर 2025 को आचार्य श्री की निश्रा में समाजसेवी अशोक राजमल जी भंडारी परिवार द्वारा राजगढ़ से मोहनखेड़ा का एक दिवसीय पैदल यात्रा संघ का आयोजन भी होगा ।

   आचार्य श्री हितेशचंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब मुंबई से उग्र विहार करते हुए 16 दिसंबर 2025 को राजगढ़ नगर में भव्य मंगल प्रवेश करेंगे ।गुरु राजेंद्र कॉलोनी मैं प्रात 8:00 उनका प्रवेश होगा एवं उसके पश्चात वहां से गाजे-बाजे से राजेंद्र द्वार,मेंनचौपाटी ,चबूतरा चौक ,जैन चौक होते हुए राजेंद्र भवन पहुंचेंगे जहां आचार्य श्री के प्रवचन होंगे तथा धर्म यात्रा में शामिल सभी समाज जनों के लिए नवकारसी की व्यवस्था भी  लाभार्थी परिवारों द्वारा राजेंद्र भवन के तलघर में रखी गई है ।

  दिनांक 17 दिसंबर 2025 को आचार्य श्री एवं मुनि मंडल की निश्रा में समाजसेवी अशोक राजमलजी भंडारी परिवार द्वारा राजगढ़ से मोहनखेड़ा तीर्थ का पैदल यात्रा संघ भी निकाला जाएगा। जहां पर पैदल यात्रा संघ में शामिल सभी समाजजनों के लिए स्वामीवात्सल्य की व्यवस्था भी रखी गई है ।श्री त्रिस्तुतिक सकल जैन श्री संघ राजगढ़ एवं एक दिवसीय यात्रा संघ के आयोजक एवं समाजसेवी अशोक राजमलजी भंडारी ने सभी समाजजनों से सभी कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया है ।
« PREV
NEXT »