BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ श्री संघ ने किया दीक्षार्थी अंजलि बहन का सम्मान

राजगढ़ श्री संघ, मुमुक्षु अंजलि भंडारी, दीक्षा समारोह, जैन समाज समाचार, रतलाम दीक्षा महोत्सव, महावीर स्थानक भवन राजगढ़, संयम जीवन, जैन धर्म समाचार, राजगढ़ जैन समाज, हितेश वागरेचा प्रेस प्रवक्ता, जैन दीक्षा 2025, जैन समाचार मध्यप्रदेश, Jain Diksha Mahotsav, Anjali Bhandari Rajgarh, Mahavir Sthanak Bhavan Rajgarh, Jain Samaj News, Rajgarh News, Ratlam Diksha Event, Hitesh Wagrecha Press Spokesperson, Jain Religion News, Rajgarh Jain Community



 

   राजगढ़ : मुमुक्षु कु. अंजलि भंडारी का राजगढ़ स्थित महावीर स्थानक भवन पहुँचने पर श्री संघ की ओर से सम्मान किया गयाउनकी 18वीं दीक्षा होगी। उन्होंने सभी को 14 नवम्बर को रतलाम में आयोजित होने वाले दीक्षा महोत्सव में पधारने का विनम्र । मुमुक्षु बहन ने संयम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके परिवार में अब तक 17 दीक्षाएँ हो चुकी हैं, और यह निवेदन किया। कार्यक्रम के अंत में मुमुक्षु बहन ने सभी को मांगलिक श्रवण कराया। यह जानकारी श्री संघ के प्रेस प्रवक्ता हितेश वागरेचा ने दी।
« PREV
NEXT »