BREAKING NEWS
latest



 

पुण्य सम्राटश्री का 90वा जन्मोत्सव मनाया गया

Punya Samrat Jayant Sen Suri, Jayant Sen 90th Birthday, Rajgarh Dhar Jain Event, Jain Religious Celebration, Jayant Sen Museum Rajgarh, Jain Community News, Snatra Pooja Rajgarh, Asthaprakari Pooja Event, Jain Samayik Jap Program, Jain Festival 2025


 

  राजगढ़/धार - पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. का 90वा जन्मोत्सव नगर में धूमधाम से मनाया गया। संपूर्ण दिवस परिषद् परिवार द्वारा विविध कार्यक्रम गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. व्  आचार्य श्रीमद विजय जयरत्नसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से आयोजित किये गए । 
  उक्त जानकारी देते हुए राजगढ़ परिषद् शाखा अध्यक्ष व् परिषद् राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री मांगीलाल मामा  ने बताया कि इस अवसर पर  प्रातः स्नात्र पूजा, नया बस स्टैंड पर मिठाई वितरित कि गयी,दोपहर में श्री जयंतसेन अष्टप्रकारी पूजा श्री जयंतसेन मंडल द्वारा राजेंद्र भवन में पढाई गयी,सामूहिक सामायिक व् जाप यतीन्द्र भवन में किये गए । शाम को राजेंद्र भवन गुरु मंदिर में पुण्य सम्राट के आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीसंघ वरिष्ठ एवं नवयुवक, महिला, बहु,तरुण परिषद् परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

श्री जयंतसेन म्यूजियम में भी मना जन्मोत्सव 

  श्री जयंतसेन म्यूजियम में जन्मोत्सव अवसर पर सकल जैन श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य लाभार्थी परिवारों द्वारा किया गया एवं श्री जयंतसेन अष्टप्रकारी पूजा पढाई गयी ।
NEXT »