BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ में निःशुल्क हृदय रोग मधुमेह एवं नेत्र चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कल

राजगढ़ स्वास्थ्य शिविर, धार जिला, कंचन हॉस्पिटल राजगढ़, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा परामर्श शिविर, डॉ अभिमन्यु निगम, डॉ अश्विनी परचानी, बांबे हॉस्पिटल इंदौर, चोइथराम नेत्रालय, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, हृदय रोग विशेषज्ञ, शुगर रोग विशेषज्ञ, नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, medical camp Rajgarh, health camp Rajgarh, Kanchan Hospital Rajgarh, free medical camp, Indian Human Rights Trust, Bombay Hospital Indore, Choithram Netralaya, heart specialist, diabetes specialist, eye checkup camp, Dhar district news, Rajgarh MP news



 

   राजगढ़ (धार)। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं कंचन हास्पिटल, राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन । कल दिनांक 2 नवंबर, रविवार को कंचन हास्पिटल,राजगढ़ में किया जा रहा हैं।   

   धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस शिविर में बांबे हास्पिटल, इंदौर के हृदय रोग एव मधुमेह रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिमन्यु निगम एम डी, डी एम एवं मधुमेह (शुगर) रोग विशेषज्ञ डॉ अश्विनी परचानी एम डी, डी एम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

     शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर एवं इसीजी की जांच निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। चोइथराम नेत्रालय द्वारा आँखों की जाँच निःशुल्क चश्मे एव मोतियाबिंद मरिजो को चयनित कर निःशुल्क आपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय ले जाया जाएगा। शिविर का समय सुबह १०,३० से २ बजे तक रहेगा l 

      वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम एल जैन ने अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाएं।
« PREV
NEXT »