दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता आज फिर बुरी तरह बिगड़ गई। सोमवार सुबह लोगों ने आंखें खोलते ही आसमान में घनी धुंध और धुएं की परत देखी, जिससे इमारतें और सड़कें तक साफ दिखाई नहीं दे रही थीं। निजी ट्रैकर AQI.in के मुताबिक राजधानी का कुल AQI 559 तक पहुँच गया, जिसे हवा की ‘अत्यंत खतरनाक’ श्रेणी में रखा जाता है। वहीं एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम ने इसे 397 दर्ज किया, जो ‘गंभीर’ प्रदूषण का संकेत है।
हवा में मौजूद जहरीले कणों का स्तर इतना अधिक है कि आज दिल्ली की हवा में लगातार सांस लेना लगभग 12 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान कर सकता है। PM2.5 का स्तर 331 µg/m³ पाया गया, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की सीमा से 22 गुना अधिक है। डॉक्टरों के अनुसार इतनी खराब हवा हृदय, फेफड़ों और श्वसन तंत्र से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा देती है।
राजधानी के कई क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। महेन्द्रगढ़, अशोक विहार, सूर्या नगर, बुराड़ी, वसंत विहार और वसंत कुंज जैसे इलाकों में AQI ‘hazardous’ स्तर पर दर्ज किया गया। NCR के शहर भी इससे अछूते नहीं रहे। ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम ने भी बेहद खराब हवा दर्ज की, जिससे पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि जितना हो सके बाहर निकलने से बचें, घर और गाड़ियों में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और बाहर जाते समय मास्क पहनना न भूलें। किसी भी प्रकार की सांस फूलने, सीने में दबाव या आंखों में तेज जलन जैसी परेशानी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है।



