BREAKING NEWS
latest



 

साइबर अपराध जागरूकता पर 'ऑपरेशन मुस्कान' व्याख्यान माला संपन्न

साइबर अपराध, ऑपरेशन मुस्कान, व्याख्यान माला, श्री राजेंद्र सूरि कॉलेज सरदारपुर, राजगढ़ कॉलेज कार्यक्रम, थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, प्रोफेसर एल.एस. अलावा, प्रोफेसर आर.के. जैन, प्रोफेसर सरिता जैन, साइबर ठगी जागरूकता, Cyber Crime Awareness, Operation Muskan, Cyber Safety Seminar, Rajendra Suri Government College Sardarpur, College Cyber Lecture, Deepak Singh Chauhan Police, LS Alawa Principal, RK Jain Professor, Sarita Jain Faculty, Cyber Fraud Prevention, Cyber Security Awareness, Students Awareness Program, Dhar District News, Rajgarh News, Sardarpur College News, Cyber Lecture Series, Digital Safety India, Cyber Alert Campaign, Cyber Education Event, Cyber Awareness in Colleges



 


   सरदारपुर/राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर (राजगढ़) में 6 नवंबर, गुरुवार को "साइबर अपराध ऑपरेशन मुस्कान पर व्याख्यान माला" का सफल आयोजन किया गया।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एल.एस. अलावा द्वारा की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी रखने हेतु प्रेरित किया।

     थाना प्रभारी, राजगढ़ (धार) दीपक सिंह चौहान ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिचय पत्र अपने साथ लाने, अपना कॅरियर उद्देश्य तय करने और उसी के अनुसार तैयारी करने, मोबाइल फोन का बड़े सावधानी से उपयोग करने तथा डिजिटल प्रिंट का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन खरीदी के लिए फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, स्नैपडील, मिंत्रा, मीशो जैसे विश्वसनीय ऐप्स का उपयोग करने तथा फ्रॉड कॉल या लिंक को अटेंड न करने हेतु प्रेरित किया।






    वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं अध्यक्ष वाणिज्य अध्ययन मंडल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रो. आर.के. जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को ठगी से बचने के लिए सावधानी रखने, फ्रॉड कॉल, फ्रॉड विज्ञापन पर ध्यान न देने और अनावश्यक कॉल या लिंक को अटेंड न करने आदि पर प्रेरित किया।
  
    कला संकाय विभागाध्यक्ष प्रो. सरिता जैन ने छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महाविद्यालय की महिला प्राध्यापिकाओं से चर्चा करने और बातें बताने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय के 80 से अधिक विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और थाना प्रभारी श्री दीपक सिंह चौहान से प्रश्न पूछे।

   इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में डॉ. बी. एस. बघेल, प्रो. सुरेन्द्र रावत, डॉ. राकेश शिन्दे, प्रो. प्रियंका चंगोड, डॉ. निधि बाजपेई, डॉ. रीना खाण्डेकर, डॉ. बसंती मुझाल्दा, श्रीमती लालिमा विजयवर्गीय, श्रीमती अंजली भाटी, श्रीमती विजया दरवार, महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी, महेश उपाध्याय, कमलेश चौहान, अजय राठौर, श्रीमती बिन्दु गोखले, योगेश सांकला, श्रीमती मीना अल्लावा, कु. खुशी गेहलोत आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.एस. मुजाल्दा ने किया एवं आभार डॉ. ममता दास ने माना।


« PREV
NEXT »