BREAKING NEWS
latest



 

आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा.की 118 वी मासिक पुण्यतिथि व जीवदया प्रेमी,गुरुभक्त स्व श्री दिपेश फरबदा की प्रथम पुण्यतिथि मूक बधिर आश्रम पर मनाई

Acharya Navratnasagar Ji Maharaj, 118th Punyatithi, Dipesh Farbada, Gurubhakt Dipesh Farbada, Mook Badhir Ashram, Jain Samaj Rajgarh, Jain Event SardarPur, Jeevdaya Seva, Jain Saint Punyatithi, Navratnasagar Ji Maharaj Smriti, Jain Community News, Rajgarh Dhar Jain Samaj, Dipesh Farbada Smriti Diwas, Jeevdaya Premi Event, Jain Guru Poojan, Jain Acharya News



 

   राजगढ़ (धार) । मालवा के भगवंत प.पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागरजी म.सा.की 118 वी मासिक पुण्यतिथि एवम परम् गुरुभक्त जीवदया प्रेमी स्व.श्री दिपेश फरबदा की प्रथम पुण्यतिथि पर बरमखेड़ी आश्रम पर मूक बधिर बच्चों के बीच मनाई गईं|

  पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण शर्मा एवम भाजपा नेता निलेश सोनी थे। विशेष अतिथि युवा समाजसेवी सुयोग जैन धार थे।

  सर्वप्रथम स्व श्री दिपेश फरबदा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मूक बधिर बच्चों ने सांकेतिक भाषा मे श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व.दिपेश फरबदा की स्मृति में दिलीप फरबदा परिवार की ओर से मुक् बधिर आश्रम में गैस चूल्हा,बर्तन,पेटी आदि आवश्यक सामग्री हेतु 51 हजार रु की सामग्री देने की घोषणा की गई। पुण्यतिथि अवसर पर आश्रम पर सभी बच्चों को भोजन करवाया गया। 

   राजगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में गुरु आदर्श कक्ष नाम से एक  कक्ष निर्माण का लाभ लिया। आचार्यश्री एवम दिपेश गोलू भय्या की स्मृति में भोपावर गौशाला अमिझरा गौशाला में जीवदया की गई।

  इस अवसर पर दिलीप फरबदा,सुरेंद्र सोनी,विजेश जैन,धन्नालाल वरफा,शैलेन्द्र जैन सहित परिवारजन उपस्थित रहे।
« PREV
NEXT »