धार/सरदारपुर (बरमखेड़ी) : कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश पर दिनांक 12.10.2025 रविवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धार राहुल गुप्ता ने सरदारपुर के बरमखेड़ी स्थित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्स) के विद्यालय एवं छात्रावास भवन का अचानक दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी राहुल गुप्ता ने बच्चों से संवाद किया, उनकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की गहनता से जांच की, जिसमें भोजनशाला (मेस), आवास सुविधाएं, पूरे भवन में स्वच्छता, भंडार गृह (स्टोररूम), पलंग-गद्दे और शिक्षण की गुणवत्ता शामिल थी।
अधिकारी ने केवल भौतिक सुविधाओं की जांच ही नहीं की, बल्कि बच्चों के साथ अपनत्व का भाव भी अपनाया। उन्होंने कैरम, क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेलकूद गतिविधियों में शामिल होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया, जिससे यह दिन उनके लिए 'विशेष रविवार' बन सका। इस अवसर पर बच्चों को केले और बॉलपेन (कलम) का वितरण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के वार्डन एवं जनशिक्षक उपस्थित रहे। उन्हें उचित सफाई व्यवस्थाएं बनाए रखने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण निगरानी कैमरों (सीसीटीवी) को तुरंत पुनः प्रारंभ कराने के सख्त निर्देश दिए गए। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर विशेष बच्चों के कल्याण और व्यवस्थाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।