राजगढ़ (धार)। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर बुधवार रात्रि में शारदीय नवरात्रि महोत्सव मनाने हेतु श्री गणपति अम्बिका युवा मंच की बैठक ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज, आचार्य हेमंत भारद्वाज व कृष्णा भारद्वाज की निश्रा तथा मंच संयोजक धीरज गौराणा, नारायण राठौड़, गोपाल सोनी, गणेश पाटिदार, विपिन पांडेय, मोतीसिंह ठाकुर, लोकेंद्र सोलंकी कि उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत मंच के वरिष्ठ संरक्षक स्वर्गीय रमेशचंद्र सोनी (बाबा) के निधन पर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश राजपूत ने बीते वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसके बाद सर्वसहमति से मंच की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्याम कुशवाह व महासचिव कंकूसिंह बारोड़ को मनोनीत किया। मंच के उपाध्यक्ष अमित कमेडिया, सह सचिव अंतिम भूरिया, कोषाध्यक्ष सचिन यादव, सह कोषाध्यक्ष योगेश कमेडिया तथा मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति को मनोनीत किया गया। इस दौरान मंच के, धन्नालाल वर्फ़ा, अंतिम सिंह पँवार, वैभव शर्मा, पंकज बारोड़, अंतिम सोनी, लक्ष्मण अगलेचा, नरेंद्र भाटोद्रा, पंकज राठौड़, चेतन शर्मा, अरविंद मारू, मुकेश मारू, सतीश सोनी, राधेश्याम बारोड़, देवीसिंह रेवर, राकेश मारू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।
Home
shri ganpati ambika yuva manch
श्री गणपति अम्बिका युवा मंच की बैठक हुई संपन्न,नवीन कार्यकारिणी का किया गठन,श्याम कुशवाह अध्यक्ष व कंकूसिंह बारोड़ बने महासचिव
श्री गणपति अम्बिका युवा मंच की बैठक हुई संपन्न,नवीन कार्यकारिणी का किया गठन,श्याम कुशवाह अध्यक्ष व कंकूसिंह बारोड़ बने महासचिव
Times Of Malwa
-
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...