राजगढ़ (धार)। सावन मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को राजगढ़ नगर में भक्तिभाव और शाही परंपरा का सुंदर संगम दिखेगा, जब बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। यह सवारी शाम 5 बजे तीन बत्ती चौराहे स्थित श्रीराम सरकारी मंदिर से शुरू होकर ठाट-बाट और नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुँचेगी, जहाँ पर महाआरती और महाप्रसादी का विशेष आयोजन होगा।
इस ऐतिहासिक सवारी में पारंपरिक घोड़ी, भजन मंडल, बैंड, डीजे, राधा-कृष्ण नृत्य, महाकाल उज्जैन मंदिर पर आधारित, संत शिरोमणि सियाराम बाबा पर आधारित सहित झांझर-मंजीरा पार्टी, शिव पालकी, नाशिक ढोल और चंद्रमौलेश्वर महादेव का सुसज्जित रथ, नगरवासियों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। पूरे आयोजन में नगर भक्ति और उत्साह की लहर से सराबोर हो उठेगा।