राजगढ़ (धार)। परम पूज्य आचार्य हितेशचंद सुरिश्वरजी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री पुष्पेंद्र विजय जी महाराज साहब, मुनी रूपेंद्र विजय जी महाराज साहब एवं मुनि जीतचंद्र विजय जी महाराज साहब की पावन निश्रा में राजेंद्र भवन राजगढ़ पर चल रहे ज्ञानांजन चातुर्मास के अंतर्गत रविवार को विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
'नमो आयरियाणम' तप के अंतर्गत सुबह बियासना का आयोजन हुआ। इसका लाभ स्वर्गीय श्रीमती सुमन बाई पीपाड़ा की स्मृति में संतोष पीपाड़ा, देवेश पीपाड़ा और भावेश पीपाड़ा परिवार ने लिया। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया।
इसके पश्चात, नव दिवसीय नवकार आराधना तप के तृतीय एकासना का लाभ श्री ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रीमल जी भंडारी परिवार ने प्राप्त किया। इस परिवार का भी बहुमान कर सम्मानित किया गया।
दोपहर में, बच्चों के लिए 'नवकार साधना बाल शिविर' का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस शिविर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लाभार्थी परिवार की ओर से पुरस्कार भी दिए गए। इस शिविर के लाभार्थी श्री श्रीपाल मानकचंद जी सराफ परिवार थे।
इन सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए चातुर्मास समिति के सभी सदस्य अपनी सेवाएं प्रदान करने में लगे हुए हैं।