राजगढ़ (धार)। राजेंद्र भवन राजगढ़ में ञिस्तुतिक ओसवाल श्री संघ के युवाओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें राकेश राजावत को सर्वसम्मति से श्री ञिस्तुतिक ओसवाल श्री सघं राजगढ़ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश हरण एवं सोनू भंडारी ,उपाध्यक्ष दिनेश चतर एवं सुनील चतर,कोषाध्यक्ष कमलेश चतर एवं धर्मेंद्र भंडारी ,महामंत्री विशाल पावेचा एवं मनीष सेठ राणापुरवाला,संगठन मंत्री राजेंद्र बाफना एवं धर्मेंद्र बाफना ,मीडिया प्रभारी अक्षय भंडारी एवं अजय राजावत ,विशेष आमंत्रित सदस्य पारस केमिस्ट ,सनी भंडारी ,पुखराज मेहता ,तेज कुमार खजांची ,विजय बाफना ,प्रकाश कोठारी (काका),सुनील संचेती ,जयंतीलाल मोदी ,सुरेश मालवी,प्रवीण खिमेसरा,राजेंद्र भंडारी तथा मुख्य परामर्शदाता के रूप में सुरेश तांतेड,अशोक भंडारी ,प्रदीप रायली,आजाद भंडारी एवं दीपक जैन (पत्रकार )को मनोनीत किया गया है ।
बैठक में सर्व सहमति से समाज हित में कई निर्णय लिए गए जिसमें विशेष रूप से समाज की धरोहर श्री यतींद्र भवन में यतींद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब का फोटो लगाने पर सहमति प्राप्त हुई तथा ओसवाल हवेली पर ऊपर सेट लगाने के लिए समाज में चर्चा करके ओसवाल हवेली का काम व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया । अंत में आभार आजाद भंडारी ने व्यक्त किया व निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देकर स्वागत किया ।