राजगढ़ (धार)। मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा के सुशिष्य एवं प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा निर्भय के गुरु भ्राता व आज्ञानुवर्ति व धर्मदास सम्प्रदाय के वरिष्ठ संत पंडित रत्न पूज्य श्री महेन्द्रमुनिजी म.सा का शनिवार को रात्रि मे 8 बजे के लगभग,88 वर्ष की दीर्घ आयु मे सौभाग्यतीर्थ समाधि स्थल रतलाम पर आकस्मिक देवलोकगमन हो गया,जिनकी अंतिम यात्रा डोल रविवार को प्रातः 10 बजे श्री धर्मदास मित्र मंडल स्थानक भवन रतलाम से निकाली गई,मुक्तिधाम पर पूज्य श्री के धार निवासी परिजनो के द्वारा पूज्य संत श्री को मुखागनी दी गई,अंतिम यात्रा मे सम्मिलित होने के अनेको नगरो से सेकडो श्रावक श्राविका रतलाम पहुंचे,पूज्य श्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के देवलोकगमन पर स्थानीय श्री संघ के द्वारा सोमवार को प्रातः श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया,श्रद्वांजलि सभा के प्रारंभ मे उपस्थिति सभी महानुभाव के द्वारा संत श्री की आत्म शान्ति के लिए नवकार महामंत्र का जाप किया गया,जाप के पश्चात स्थानकवासी श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक भेरुलाल वागरेचा एवं एस.कुमार बुरड के द्वारा संत श्री का गुनानुवाद करते हुए भावान्जलि अर्पित की गई,स्थानकवासी श्री के अध्यक्ष अरुण वागरेचा के द्वारा पूज्य संत श्री को श्री संघ की ओर से श्रद्वा सुमन अर्पित किये गये व पंकज मामा के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई, श्रद्वांजलि सभा मे गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने पूज्य संत श्री के जीवन का गुणगान करते हुए कहा गया की संत श्री धार नगर के रहवासी थे,उन्होने दर्जी समाज के होते हुए भी,मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा की वाणी से प्रभावित होकर,22 वर्ष की आयु मे जैन समाज मे दीक्षा अंगीकार की व 66 वर्ष तक उत्कृष्ठ संयम का पालन किया,आपको पंडित रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया,आप विगत 2.5 वर्ष से सौभाग्यतीर्थ समाधि स्थल पर स्थिरवास हेतु विराजित थे,ऎसे संत रत्न के जाने से धर्मदास सम्प्रदाय मे बड़ी क्षति हुई है, संत श्री को गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल म.प्र.प्रांत एवं समस्त वागरेचा परिवार के द्वारा श्रद्वांजलि अर्पित की गई,सभा के अंत मे उपस्थित सभी लोगो के द्वारा 4-4 लोगसय का ध्यान किया गया,अंत मे सभी को भेरुलाल वागरेचा के मांगलिक का श्रवण करवाया गया,जानकारी श्री संघ के कार्यकारिणी सदस्य पिन्टु वागरेचा के द्वारा दी गई!
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...