राजगढ़ (धार)। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पर्युषण पर्व के दौरान पाचवे दिन, प्रभु महावीर जन्म वाचन दिवस पर सुबह ढोल के साथ "त्रिशला नंदन वीर की जय" और "महावीर की जय" के जयकारों के साथ नगर में जैन समाज जन निकले। पूजा के वस्त्र पहनकर प्रभु महावीर की प्रतिमा और पूजन सामग्री के साथ वे उन घरों में गए जहाँ समाजजन मंदिर में किसी कारणवश नहीं जा पाते। उन घरों में प्रभु का आगमन कराया और दर्शन पूजन किया।
इस दौरान राजेश फ़रबदा, कल्पेश जैन, गौरव जैन, प्रवीण जैन "सर", प्रवीण जैन लाबरिया वाले एवं अन्य बालक-बालिकाएं शामिल हुईं। यह आयोजन जैन समाज में धार्मिक आस्था और सेवा भाव की सुंदर मिसाल बना।