गाने में अभिनेत्री अंबिका शुक्ला (Ambika Shukla)का अंदाज़ और स्क्रीन प्रेज़ेंस दर्शकों को खासा आकर्षित कर रहा है। अंबिका पहले भी टीवी शो नागिन 6, फिल्मों के गानों धीला 2.0 (शहज़ादा) और सोनिये जे (गुमराह) में नज़र आ चुकी हैं, साथ ही वेब रियलिटी शो किंक 2 में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
‘दो घूंट (Do Ghoont Song)’ को आवाज़ दी है बंदना दत्ता ने, संगीत और म्यूजिक प्रोडक्शन आकाश रिजिया का है, जबकि बोल सुनित शर्मा और योगेश नेगी ने लिखे हैं। गाने का निर्देशन और कोरियोग्राफी सुष्मा सुनाम ने की है और कास्टिंग डायरेक्टर विकी गुप्ता हैं।
पर्दे के पीछे, सूर्या पिक्चर्स (Suryaa Pictures) की टीम ने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर चेतन कुलकर्णी, पोस्टर डिज़ाइनर मंगल शुक्ल और एडिटर एवं विजुअल प्रमोशंस हेड प्रदीप पॉल ने मिलकर गाने की प्रोडक्शन क्वालिटी और प्रेजेंटेशन को बेहतरीन बनाया।
युवाओं के बीच गाने की धुन, विजुअल्स और डांस सीक्वेंस खासा लोकप्रिय हो रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर इसके क्लिप्स लगातार वायरल हो रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ‘दो घूंट’ के व्यूज़ और भी तेजी से बढ़ेंगे।
