BREAKING NEWS
latest


 


श्री राधा कृष्ण गवली मंदिर में सकल पंच गवली समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न




 

 

 राजगढ़ : श्री राधा कृष्ण गवली मंदिर में सकल पंच गवली समाज द्वारा बीते कल 27 जुलाई शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के आगामी मुख्य त्योहारों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज में सर्वसम्मति से वरिष्ठ अध्यक्ष और युवा अध्यक्ष की घोषणा की गई।  दुलीचंद ररा को वरिष्ठ अध्यक्ष और तुषार  यादव को युवा अध्यक्ष चुना गया। दोनों ही नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने सकल पंच को आश्वासन दिया कि वे समाज के साथ-साथ सकल हिंदू समाज के कार्यों में भी तन, मन, धन से सहयोग करेंगे और उन्हें सौंपे गए अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखेंगे।

  बैठक में समाज का बकाया आय-व्यय भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक समाज के संरक्षक गणों,  शंकरलाल ररा, कन्हैया लाल रायठोड़, टेका  रायठोड़, मुन्नालाल चंदेल,भूरा ररा, खेमचंद ररा, केशु चंदेल, घनश्याम चंदेल और  मुकेश जी चंदेल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

  नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने यह भी बताया कि गवली समाज के आगामी त्योहारों जैसे भुंजीरया पर्व शोभायात्रा,श्री कृष्ण जन्माष्टमी और भागवत जी को इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सकल पंच गवली समाज, राजगढ़ की ओर से नव निर्वाचित अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

 यह समस्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी निक्की यादव द्वारा प्रदान की गई।
« PREV
NEXT »