BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ में गूंजेगा नेमिनाथ भगवान के जयकारे: 29 जुलाई को जन्म कल्याणक महोत्सव....






  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर में परम पूज्य आचार्य हितेशचंद सुरीश्वर जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती परम पूज्य मुनिराज पुष्पेंद्र विजय जी महाराज साहब ,मुनि रूपेंद्र विजय जी महाराज साहब एवं मुनि जीतचंद्र विजय जी महाराज साहब की निश्रा में दिनांक 29.7.2025 ,मंगलवार को श्री नेमिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर राजगढ़ नगर में भी अनेक कार्यक्रमो का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रातः 7:00 बजे से भव्य संगीतमय शक्रस्तव महा अभिषेक का आयोजन महावीर जी मंदिर राजगढ़ पर रखा गया है । इसी दिन रात्रि में 7:00 बजे से नेमिनाथ भगवान की भव्य अंगरचना और भावमय एवं मधुर संगीतमय भक्ति का भी आयोजन रखा गया है जिसमें मुंबई के प्रसिद्ध गायक एवं अपनी सुमधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध वैभव भाई डोसी एवं उनकी टीम अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे । इस दिन भव्य फूलों की ,दीपों की सजावट एवं भगवान की भव्य अंग रचना भी की जाएगी साथ ही अभिषेक आदि के समस्त चढ़ावे उसी दिन प्रातः 7:00 बजे से शुरू हो जाएंगे । चातुर्मास समिति के सभी सदस्यों ने नेमिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक पर रखे गए सभी कार्यक्रमो में सभी समाजजन को पधारने की विनती की है ।
« PREV
NEXT »