BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ के पांच धाम माताजी मंदिर में संस्कृत वार्तालाप सत्र का शुभारंभ




 

  

  राजगढ़ (धार) : ज्योतिषचार्य परम पूज्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज राजगढ़ द्वारा संचालित संस्कार पाठशाला के तहत पांच धाम माताजी मंदिर में बच्चों के लिए संस्कृत वार्तालाप सत्र का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को संस्कृत भाषा से जोड़कर उनकी सांस्कृतिक और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना है। जहाँ आपके बच्चों को संस्कृत में वार्तालाप, शास्त्र अध्ययन, स्त्रोत अध्ययन और वैदिक दिनचर्या निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पाठशाला प्रति शनिवार सांय 6 बजे एवं रविवार प्रातः 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाती है।

  आचार्य पंडित हेमंत भारद्वाज ने कहा, "संस्कृत केवल भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, विज्ञान, दर्शन और आध्यात्म का प्रवेश द्वार है। इससे बच्चों की तार्किक क्षमता, शब्दावली और स्मरण शक्ति बढ़ती है।" समिति ने अभिभावकों से बच्चों को समय पर कक्षाओं में भेजने का आग्रह किया है ताकि वे पीछे न रह जाएं।

 यह प्रयास बच्चों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने और ज्ञान के भंडार तक पहुंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण कदम है।




« PREV
NEXT »