राजगढ़ (धार)। प्रेस क्लब राजगढ़ द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 'एक पेड़ गुरु के नाम' कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना परिसर में पौधा रोपण किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने बताया कि थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान तथा प्रेस क्लब संरक्षक अशोक भंडारी व गोपाल सोनी की उपस्थिति में प्रेस क्लब द्वारा गुरुजनों की याद में विभिन्न छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण सहेजने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के परामर्शदाता दीपक जैन, सचिव शैलेंद्र पँवार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र भंडारी, सह सचिव विनोद सीरवी, विपिन पांडेय, दीपक पावेचा, समंदर सिह राजपूत, दीपक प्रजापत सहित अन्य पत्रकार व पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद था।
इसके पश्चात राजेंद्र भवन राजगढ़ पर चातुर्मास हेतु विराजित मुनी पुष्पेंद्र विजय जी महाराज साहब द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में उपस्थित बच्चों को अपने गुरु एवं माता-पिता के आशीर्वाद के संदर्भ में सारगर्भित प्रवचन दिए उसके पश्चात सभी अतिथियों ने मुनि श्री के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार एवं बच्चों के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल जी मामा ,कांतिलाल जी जैन ,तेज कुमार जैन ,चातुर्मास समिति अध्यक्ष प्रीतेश सराफ ,अशोक भंडारी ,कमलेश चत्तर ,धर्मेंद्र भंडारी ,सुरेश मालवी,सुनील चतर ,अक्षय भंडारी आदि उपस्थित थे ।यहां पौधारोपण में प्रेस क्लब राजगढ़ के सभी पत्रकार साथियों ने भी सहभागिता की ।इस अवसर पर बाहर के भी अनेक अतिथि उपस्थित थे ।