राजगढ़ (धार)। पुलिस मुख्याल भोपाल द्वारा प्रदेश में नशा मुक्ति हेतु “ नशे से दुरी हैं जरूरी ’’ 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह जिला धार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार व राजगढ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान द्वारा समस्त पुलिस स्टॉफ के साथ दिनांक 15.07.2025 को क्षेत्र के नागरिको को “ नशे से दुरी हैं जरूरी ’’ के संबंध में जागरूक करने व नशे से दुर रहने हेतु समझाईश देने के लिये पेम्पलेट वितररित किये गये व आम जन को समझाईश दी गयी व थाने पर सेल्फी पॉईंट लगाया जाकर सेल्फी ली जाकर सोशल मिडिया पर शेयर कर सोशल मिडिया के माध्यम से भी क्षेत्र के नागरिको को जागरूक किया जा रहा हैं । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार द्वारा राजगढ पुलिस के साथ कस्बा राजगढ में वाहन रेली निकाली गयी व नुक्कड, चौराहे पर लोगो को उक्त भियान के दौरान जागरूक किया जाकर समझाईश दी गयी ।
“ नशे से दुरी हैं जरूरी ’’ अभियान के दौरान कस्बा राजगढ में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार व राजगढ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान द्वारा कस्बा राजगढ के नुक्कड व चौराहे पर जाकर आम जन से चर्चा कर परिचय किया व उन्हे नशे से दुर रहने के संबंध में समझाईश दी गयी व लोगो को नशे से दुर रहने हेतु शपथ दिलायी गयी व लोगो द्वारा यह भी शपथ ली गयी कि हम नशे से दुर रहेंगे व हमारे अन्य साथी जो नशा करते हैं उन्हे भी नशे से दुर रहने के लिये इस पहल के बारे में अवगत् करायेंगे ।
“ नशे से दुरी हैं जरूरी ’’ अभियान के दौरान राजगढ पुलिस द्वारा कस्बा राजगढ व क्षेत्र के छोटे बच्चों को नशे से दुर रहने के लिये पेम्पलेट दिये गये व उनसे परिचय कर उन्हे नशे से दुर रहने के संबंध में जागरूक कर समझाईश दी गयी व बच्चों के साथ पुलिस द्वारा रेली का आयोजन किया जाकर बच्चों द्वारा अभियान के संबंध में नारे लगाकर आम जन का इस और ध्यान आकर्शित किया गया ।
“ नशे से दुरी हैं जरूरी ’’ अभियान के दौरान राजगढ पुलिस द्वारा पेम्पलेट व बेनर छपवा कर कस्बा राजगढ व क्षेत्र में लगाये जा रहे हैं, पेम्पलेट व बेनर लगाने के दौरान भी आसपास के लोगो को पुलिस द्वारा नशे से दुर रहने हेतु जगरूक कर समझाईश दी जा रही हैं ।
“ नशे से दुरी हैं जरूरी ’’ अभियान के दौरान राजगढ पुलिस द्वारा थाने पर एक सेल्फी पॉईंट भी लगाया गया हैं, जहां क्षेत्र के लोग अपनी मर्जी से थाने पर आकर पुलिस के इस अभियान में शामील होकर सेल्फी पॉईंट पर अपनी सेल्फी ले रहे हैं व शपथ ले रहे हैं, कि हम कभी नशा नहीं करेंगे व आसपास के जन सामान्य को भी नशे से दुर रहने के लिये जगरूक करेंगे ।
“ नशे से दुरी हैं जरूरी ’’ अभियान के दौरान राजगढ पुलिस स्टॉफ द्वारा सेल्फी पॉईंट पर सेल्फी लेकर व शपथ लेकर तथा क्षेत्र में वाहन रेली निकाल कर व नुक्कड, चौराहे पर जन सामान्य को नशे से दुर रहने के लिये जागरूक करने के फॉटो व विडियों सोशल मिडिया पर अपलोड किये गये हैं, जिसके द्वारा भी नशे से दुर रहने के लिये लोगो को जागरूक कर समझाया जा रहा हैं।