राजगढ़ (धार) । करणी सेना परिवार के तत्वावधान में महाराणा प्रताप वाटिका, राजगढ़ में 18 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे भव्य तहसील स्तरीय मीटिंग आयोजित की जा रही है। इस बैठक में राजगढ़, सरदारपुर, रिंगनोद, दसाई, छड़ावद, हातोद, मोरगांव, अमझेरा, लाबरिया, राजोद सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में करणी सैनिक एवं सर्व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
करणी सेना के प्रमुख श्री जीवन सिंह शेरपुर के निर्देश एवं धार जिला अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह गौड़ के मार्गदर्शन में इस बैठक में तहसील अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा।
बैठक की जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह नीपावली ने दी है।