भोपाल। मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा दो दिवसीय गंतव्य स्थल प्रबंधन/कैम्पिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वनमंडल सीहोर अंतर्गत कठौतिया ईको जंगल कैम्प में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 12 ईकोपर्यटन गंतव्य स्थलों (सापना ईकोपर्यटन स्थल वनमंडल दक्षिण बैतूल, मगरपाठ व कठौतिया ईकोपर्यटन स्थल वनमंडल सीहोर, बोदाखो व समरधा ईकोपर्यटन स्थल वनमंडल भोपाल, चिडिखो अभ्यारण्य वनमंडल राजगढ़, देलाबाडी ईकोपर्यटन स्थल रातापानी टाइगर रिजर्व, उमरीखेडा ईकोपर्यटन स्थल वनमंडल इंदौर, देवखो कुनो वन्यप्राणी अभ्यारण्य, चारखेडा ईकोपर्यटन स्थल वनमंडल खंडवा, पनपथा ईकोपर्यटन स्थल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं खिवनी अभ्यारण्य वनमंडल देवास) से आए कुल 49 सदस्यों (वन परिक्षेत्र अधिकारी, वनरक्षक, समिति अध्यक्ष एवं समिति कोषाध्यक्ष/सदस्य) हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ईकोपर्यटन स्थल पर कार्यरत समिति सदस्यों को रोजगार के नए आयाम विकसित करना, स्थल पर आने वाले पर्यटकों को वन, वन्यजिव व पर्यावरण के संबंध में शिक्षित करना एवं स्थल के आस पास के सभी गाँव को वनों को संरक्षित करने के उद्देश्य से जागरूक करना है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ समीता राजोरा, भा.व.से, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ईकोपर्यटन विकास बोर्ड एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियो से चर्चा की गयी ।
प्रशिक्षणार्थियो द्वारा निम्न बिन्दुओ पर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया:
सत्र 1 – ईकोपर्यटन समिति का गठन एवं संचालन
• समिति सदस्यों की चयन प्रक्रिया
• समिति के गठन की प्रक्रिया
• समिति सदस्यों तथा अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व एवं कर्तव्य
• प्रत्येक माह मे समिति की बैठकों का रजिस्टर मे संधारण
• संघर्ष प्रबंधन (Conflict Management)
• सेवा प्रदाता का चयन
• कानूनी अनुपालन
सत्र 2 – अतिथि सत्कार प्रबंधन
• गंतव्य स्थल पर पहुँचने से पहले
• अतिथि सत्कार आगमन पर
• अतिथि रवानगी
• आतिथ्य सत्कार प्रबंधन
• स्टोर प्रबंधन (स्टोर मे रखे जाने वाले सामग्रियों की सूची)
• किचन प्रबंधन (50 पर्यटकों के कैमपिंग हेतु लगने वाली सामग्री की सूची एवं किचन मे रखे जाने वाले सामग्रियों की सूची)
• कैम्प साइट प्रबंधन (बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, आदि)
• टॉइलेट प्रबंधन (साफ-सफाई मे लगने वाली सामग्रियों की सूची)
सत्र 3 – साइट प्रबंधन
• साफ-सफाई एवं स्वच्छता प्रबंधन
• बुनियादी सुविधा
• भंडार प्रबंधन
• सुरक्षा प्रबंधन (वन्यप्राणियों से सुरक्षा के उपयोग, फर्स्ट ऐड की सामग्री व सूची एवं नजदीकी डॉकटर का नंबर)
• कचड़ा प्रबंधन (कम्पोजित पीट की डिजाइन व जगह एवं नजदीकी कचड़ा व्यवस्था)
• सोलर प्रबंधन (सोलर इनवर्टर का उपयोग व 3 लीफ अथवा 5 लीफ का उपयोग)
• ट्रेकिंग एवं कैम्पींग के दौरान क्या करें, क्या ना करें
• किट-पतंग प्रबंधन (सुरक्षा के उपयोग एवं उसकी सूची)
• गंतव्य स्थल की USP (खाने के अनुसार, विरासत के अनुसार, पर्यावरण के अनुसार, आदि)
• गंतव्य स्थल पर पाए जाने वाले वन्यप्राणी, पेड़, पौधों, पक्षी, तितली, सरी-सर्प, किट-पतंग, आदि की सूची
• फ्रन्ट ऑफिस प्रबंधन