राजगढ़ (धार) । श्री चारभुजा युवा मंच की बैठक संरक्षक धारासिंहजी चौहान एवं अध्यक्ष सौरभ गर्ग के मार्गदर्शन में गुरुवार को श्री लालबाई फूलबाई मंदिर परिसर में हुई। बैठक में श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के समापन पर आयोजित धर्मयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सनातन समाज के लोगों की सहभागिता हो। इस पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि मंच द्वारा सनातन समाज के प्रत्येक समाज की अलग-अलग बैठक का आयोजन किया जाए। साथ ही समाजजनों से सुझाव भी लिए जाए। सभी समाज की बैठक के लिए तारीख निर्धारित करने के लिए मंच की और से प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। प्रतिनिधि मंडल द्वारा समाज प्रमुखों से बातचीत कर बैठकों की तारीखें निर्धारित की जाएगी।
बैठक मंे मंच के मनोज माहेष्वरी, नवीन बानिया, सुजीत ठाकुर, कृष्णा बारोड़, ओमप्रकाश परमार, घनश्याम सोलंकी, दीपक पटेल, गोविंद मोरी, राहुल यादव, महेश राठौऱ, पवन जोशी, कृष्णा कौशल, रवि पंवार, धर्मेंद्रजी कमेडिया, राकेश सोलंकी, दुर्गाप्रसाद राठौर, अंतिम कमेड़िया, मनीष मकवाना, राजू पड़ियार पिपरनी, गोपालजी माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। बैठक के मंच पदाधिकारीयों द्वारा श्रीचारभुजा मंदिर पर आयोजित सप्त दिवसीय श्री षिव महापुराणी के पुराणी पंडित सुभाषजी शर्मा दत्तीगांव का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।