BREAKING NEWS
latest



 

सकल पंच गवली समाज राजगढ़ (धार) बड़ी तड़ के द्वारा मरी माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना




 



  राजगढ़ (धार) : सकल पंच गवली समाज बड़ी तड़ द्वारा राजगढ़ में राजेंद्र कॉलोनी स्थित मरी माता मंदिर में आज सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से देवी मरी माता की आराधना की।

  सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मरी माता को चोला चढ़ाया गया,जिसके बाद समाज के सदस्यों ने पूरी भक्तिभाव से पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर मरी माता की विशेष आरती उतारी गई, जिसमें समाज की मातृशक्ति और सभी वरिष्ठजनों ने भजनों के साथ मां की भक्ति में लीन होकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूजा के उपरांत मरी माता को पूरी, हलवा और भजिए का भोग लगाकर उपस्थित सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

  मरी माता की इस विशेष पूजा में बाबूलाल चंदेल और  मुकेश  रायठोर द्वारा पूजा-अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि मरी माता को मां दुर्गा का ही एक रूप माना जाता है, और उनकी पूजा विभिन्न कष्टों से मुक्ति पाने के लिए की जाती है। ऐसी मान्यता है कि विशेषकर बच्चों को होने वाली बीमारियों, जैसे हैजा और डायरिया जैसी महामारियों से सुरक्षा के लिए मरी माता की आराधना अत्यंत फलदायी होती है।

 समाज के सदस्यों ने बताया कि इस पूजा का उद्देश्य मनोकामनाओं की पूर्ति, महामारी से रक्षा, अच्छी वर्षा की कामना और समाज की तरक्की के साथ-साथ आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना भी है।
« PREV
NEXT »