BREAKING NEWS
latest



 

गीतकार डॉ.अवनीश राही को "चंदबरदाई गीत ॠषि" की उपाधि देंगे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री


 विद्यावाचस्पति डॉक्ट्रेट की मानद् उपाधि से विभूषित अलीगढ के वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार एवं शिक्षाविद् डॉ. अवनीश राही की उपलब्धियों के साहित्य फलक पर एक और सितारा जड़ने जा रहा है। गीतकार राही को उनके द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवीय मूल्यों,शिक्षा व साहित्यिक विरासत में विशिष्ट योगदान के लिए हिन्दी भाषा के प्रथम ऐतिहासिक महाकवि चंदबरदाई की स्मृति में राजस्थान का बहु-प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार "चंदबरदाई गीत ऋषि राजस्थान सम्मान" से नवाजा जाएगा। इसके लिए 13 जून 2025 को महाकवि चंदबरदाई की कर्मभूमि राजस्थान में ही एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन रखा जाएगा। जिसमें राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय प्रेमचन्द बैरवा अलीगढ के गीतकार डॉ.अवनीश राही को "चंदबरदाई गीत ऋषि राजस्थान" की उपाधि देकर सम्मानित करेंगे।

कैज़ ब्रेन मुंबई महाराष्ट्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व आनंद श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर कहा कि गीतकार डा.अवनीश राही को यह राष्ट्रीय सम्मान उनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनहित, समाजहित व देशहित मे किए जा रहे अतुलनीय योगदान हेतु विशेष उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है।

« PREV
NEXT »