BREAKING NEWS
latest


 


स्व. राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में मनाई




  राजगढ़(धार)। मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता बदनावर पूर्व विधायक स्व राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगाव की 23 वी पुण्यतिथि 22 मई को सेवा दिवस के रूप में मनाई गई।

  दत्तीगाव सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि हम सबके मार्गदर्शक प्रेरणास्त्रोत जन -जन के लाडले नेता रहे स्व राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगाव की पुण्यतिथि के अवसर पर  सुबह 9 बजे राजगढ़ कृषि उपज मंडी स्थित प्रतिमा पर पूजन कर माल्यार्पण किया गया।स्मृति वन में पौधारोपण भंवर मृत्युंजयसिंह दत्तीगाव एवम भंवर धननजयसिंह दत्तीगाव द्वारा किया गया।

    उसके पश्चात कंचन हॉस्पिटल राजगढ़ में उपचार रत मरीजो को फल-बिस्किट व फ्रूटी वितरण किया गया। गौ शाला में गाय को गौ ग्रास एवम पक्षियों को दाना देते हुए सेवा दिवस मनाया गया।

  इस अवसर पर दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप के डॉ बलबहादुरसिंह राठौर,अशोक भंडारी,डॉ आशीष वैद्य,लालू बना टीमायाची,निलेश परमार,बाला भाई,डॉ नंदन वैद्य,दिनेश पाण्डे,सुनील फ़रबदा,पार्षद चिन्टु चौहाण,पार्षद प्रति.शम्भू परवार,अक्षय भण्डारी,प्रकाश पंडित,अजय श्रीवास्तव,ओमप्रकाश शर्मा,मून्नालाल मारु मुन्ना कामदार,हरि मिस्त्री,पप्पू सिंह भूरिया,राजा कोठारी,गोविंद मोरी,धन्नालाल वरफा,कान्हाजी सिंदडा ओंकार मिस्त्री,तोलसिंह पटेल,टीनू भायल,निखिल राठौड़,आशीष जायसवाल,भेरू सेप्टा,गोविंद गहलोत,अंतिम राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

« PREV
NEXT »