राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्र जैन चिकित्सालय मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री गुरु राजेन्द्रसूरी हास्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग धार के सयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) शिविर का भव्य आयोजन 18 से 20 अप्रैल 2025 तक किया गया है। आज शुक्रवार को प्रथम दिवस के अवसर पर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टालंकार वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विरागयशश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में शिविर का शुभारम्भ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन, माल्यर्पण शिविर के मुख्य लाभार्थी विजय भाई जैशल भाई द्वारा किया गया। तत्पश्चात् मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन में कहा कि आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. जीवदया प्रेमी होने के साथ साथ मानवता के मसीहा भी माने जाते थे और उन्हीं के अथक प्रयासो आज यह चिकित्सालय उन्नति कर रहा है। आचार्य श्री हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा कि मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. को हमने चिकित्सालय के संचालन की जिम्मेदारी सुपुर्द की है। वे अपने दीक्षा गुरु गच्छाधिपति अचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. के अधुरे कार्यों को पूर्ण करें। इनके सभी कार्यों में हम इन्हें पुरा सहयोग करेगें। हम सदा साथ देते रहेगे ।
मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि 19 अप्रैल को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दुसरे क्षेत्रपाल देवता का महापूजन विजय मुहूर्त 12:39 पर प्रारम्भ होगा। मेनेजिंग ट्रस्टी हीरालाल टी. मेहता व शिविर के प्रभारी डॉ. एस. खान बताया कि प्रथम दिन डॉ. शीला मुजाल्दा, डॉ. संजय महाजन, डॉ. गिरीराज भुरा, डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. अजय सिर्वी, डॉ. निलोफर मंसुरी, डॉ. संदीप पण्डित, डॉ. खुश्बु पठान, डॉ. सतीश परासर, डॉ. एस. खान, डॉ. योगेश तवर आदि सेवाऐं प्रदान करेगें। दुसरे दिन डॉ. दिग्पाल धारकर (कैंसर रोग), डॉ. अर्जुन जैन (हड्डी रोग), डॉ. प्रीति शोभावत, अपनी सेवाए प्रदान करेगे। शिविर के अंतिम दिन डॉ. आशा पवैया (स्त्रीरोग), डॉ. सौरभ बोरासी (नेत्र रोग), डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. हेमन्त आर. नरगावे (हृदय एवं पेट रोग), डॉ. पुजा गुप्ता (त्वचा रोग) अपनी सेवाएं प्रदान करेगें। शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क भोजन एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जावेगा उक्त जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मेहताब सिंदल एवं श्रीमती बरखा मेहता द्वारा दी गई। कार्यक्रम में एम्बुलेंस के दान दाता परिवार व अस्पताल की साज सज्जा के लाभार्थी परिवार सहित कई गणमान्य नागरिक व तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, मानवसेवा के ट्रस्टी श्री प्रकाश सेजलमणी, श्री संजय भण्डारी, मफतलाल जैन, रणजीत शाह, मनोज जैन, कांतीलाल जैन, जीतु भाई, धर्मेश जैन, जितेश भाई शाह, ओमप्रकाश संचेती, पारसमल कांकरिया व प्रो. आर. के. जैन, मनोहर मोदी झाबुआ विशेष रुप से उपस्थित थे ।