राजगढ़ (धार) 18 अप्रैल 2025 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टालंकार वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा के वर्ष 2025 आगामी वर्षावास हेतु सकल जैन श्रीसंघ राजगढ़ द्वारा विनंती की गई ।
इससे दो दिन पूर्व सकल जैन श्रीसंघ राजगढ़ के राजेन्द्र भवन में श्रीसंघ अध्यक्ष श्री मणिलाल खजांची की अध्यक्षता में राजगढ़ श्रीसंघ में मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा का अगामी चातुर्मास 2025 करवाने हेतु बैठक हुई थी उसी कड़ी में समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आचार्यश्री के सम्मुख विनती रखी।
जिसमें श्रीसंघ अध्यक्ष मणिलाल खजांची, मोहनखेड़ा तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, सेवन्तीलाल मोदी, राजेन्द्र खजांची, कैलाश जैन पिपलीवाला, रमेश चण्डालिया, अशोक भण्डारी, आजाद भण्डारी, संजय पुराणी, दिलीप बाफना, सुरेश मालवी, अनिल खजांची, माणकचंद पगारिया आदि बड़ी संख्या में समाजजनों ने चातुर्मास हेतु विनती की। इस विनती पर आचार्यश्री ने मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. को आगामी 2025 के चातुर्मास हेतु अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि राजगढ़ नगर में मुनि भगवन्तों का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 07 जुलाई 2025 को होगा ।